हेलो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको ज्योतिका दिलाइक के बारे में संक्षिप्त में बताने जा रहे हैं। ज्योतिका दिलाइक जानी-मानी कंटेंट क्रिएटर और टेलीविजन एक्ट्रेस हैं। ज्योतिका दिलाइक टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री रुबीना दिलाइक की छोटी बहन हैं। रूबीना दिलाईक बिग बॉस सीजन 14 की विजेता रह चुकी हैं। ज्योतिका दिलाइक तब सुर्खियों में आई थी जब वह बिग बॉस सीजन 14 के शो के दौरान अपनी बहन रुबीना से मिलने पहुंची थी। ज्योतिका दिलाइक एक जानी-मानी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं। वह यूट्यूब पर लाइफस्टाइल से जुड़ी हुई वीडियोस डालती हैं।
ज्योतिका दिलाइक का शुरुआती जीवन
ज्योतिका दिलाइक का जन्म 24 जुलाई 1995 को शिमला हिमाचल प्रदेश में हुआ था। ज्योतिका ने शिमला में रहकर ही अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद ज्योतिका ने फूड एंड टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके अलावा वह सिविल सर्विस की भी तैयारी कर रही हैं।
ज्योतिका दिलाइक का करियर
ज्योतिका को साल 2020 में उनके मित्र रजत शर्मा ने यूट्यूब पर वीडियोस बनाने की सलाह दी थी। तब वह लॉक डाउन के कारण फ्री भी थी। पहले ही वीडियो से उन्हें लोगों का काफी प्यार मिला। देखते ही देखते उनके फॉलोवर्स की संख्या लाखों में हो गई है। आज के समय में ज्योतिका के यूट्यूब पर 7 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। ज्योतिका इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वहां पर भी उनके 2.5 लाख के करीब फॉलोवर्स हो चुके हैं। ज्योतिका दिलाइक की मुख्य कमाई का जरिया भी यूट्यूब और इंस्टाग्राम प्रमोशन है।
ज्योति दिलाइक का परिवार
ज्योतिका का पूरा परिवार शिमला के गांव में रहता है। ज्योतिका के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा दो बहने भी हैं। उनकी एक बहन कनाडा में तथा दूसरी मुंबई में रहती है।
ज्योतिका दिलाइक का रिलेशनशिप
ज्योतिका दिलाइक की अभी तक शादी नहीं हुई है। लेकिन 5 नवंबर 2021 को उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रजत शर्मा से सगाई की थी। ज्योतिका और रजत एक ही कॉलेज में साथ पढ़ते थे। वहीं से ही इन दोनों की दोस्ती हुई थी। आज यह दोनों मिलकर यूट्यूब पर व्लॉगिंग करते हैं।
FAQ
ज्योतिका दिलाइक कौन हैं?
ज्योतिका दिलाइक जानी-मानी युटुब और कंटेंट क्रिएटर हैं।
ज्योतिका दिलाइक कहां की रहने वाली हैं?
ज्योतिका दिलाइक शिमला में रहती हैं।
ज्योतिका दिलैक का बॉयफ्रेंड कौन है?
ज्योतिका दिलैक के बॉयफ्रेंड का नाम रजत शर्मा है।
ज्योतिका दिलाइक की बहन का क्या नाम है?
ज्योतिका दिलाइक की बहन का नाम रुबीना दिलैक है।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको ज्योतिका दिलाइक की पूरी जीवनी के बारे में बताया है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।