हेलो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानी-मानी सोशल मीडिया स्टार विश राठौड़ के बारे में संक्षिप्त में बताएंगे विश राठौड़ ने अपने खुद के दम पर प्रसिद्धि पाई है। विश राठौड़ को टैटू गर्ल भी कहा जाता है उन्होंने अपने शरीर पर 50 से भी अधिक टैटू बनवा रखे हैं।
राठौड़ का शुरुआती जीवन
विश राठौड़ का जन्म राजकोट में हुआ था। विश राठौड़ मात्र 2 वर्ष की थी तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। राठौड़ अपने पिता के साथ रही हैं विश राठौड़ ने केवल 11वीं तक ही अपनी पढ़ाई की है। छोड़ बचपन से ही कुछ अलग करना चाहती थी। विश राठौड़ की अपनी परिवार के साथ अनबन रहती थी 1 दिन वह लंबे समय के लिए घर से बाहर अकेली चली गई थी उनके परिवार वालों ने समझ लिया था कि वह किसी लड़के के साथ भाग गई हैं उसी रात में उनके पिता ने उनको फोन करके कहा कि वह अब घर वापस ना आए।
विश राठौड़ ने अपनी पूरी रात उस दिन मंदिर की सीढ़ियों पर गुजारी थी। अगले दिन उन्होंने अपने गहने वगैरह बेचकर कुछ पैसों का जुगाड़ किया। साथ ही में उन्होंने काम की तलाश शुरू किया।
विश राठौड़ का करियर
विश राठौड़ को शुरुआती समय में फोटोशूट करवाने का काम मिला। विश राठौड़ की शुरुआती समय की काफी बोल्ड तस्वीरें भी वायरल हुई। इस वजह से वह सुर्खियों में भी आ गई थी। विश राठौड़ उस समय सोशल मीडिया पर भी थोड़ी एक्टिव रहा करती थी। होट फोटोशूट करवाने की वजह से भी लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जाकर सर्च करते थे। इस वजह से वह धीरे धीरे काफी लोकप्रिय भी हो गई। विश राठौड़ अपने शरीर पर बने 50 टैटू की वजह से भी अलग पहचान बनाने में कामयाब हो गईं।
उनकी वीडियोस पर भी अच्छे खासे व्यूज आने लगे। आज के समय में भी विश राठौड़ जानी-मानी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन चुकी हैं।
विश राठौड़ की कमाई
विश राठौड़ की मुख्य कमाई का जरिया इंस्टाग्राम ब्रांड प्रमोशन है। विश राठौड़ इंस्टाग्राम पर स्टोरीज और पोस्ट प्रोमोशन के जरिए महीने का 2 लाख से अधिक कमा लेती हैं।
FAQ
विश राठौड़ कौन है?
विश राठौड़ जानी-मानी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं।
विश राठौड़ के शरीर पर कितने टैटू हैं?
विश राठौड़ के शरीर पर 50 टैटू हैं।
विश राठौड़ का जन्मदिन कब आता है?
विश राठौड़ का जन्मदिन 6 जुलाई को आता है।
विश राठौड़ के इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर्स हैं?
इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स से हैं।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको विश राठौड़ जो कि एक सोशल मीडिया इनफ्लुंसर हैं। उनकी जीवनी के बारे में संक्षेप में बताया है। उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी।